झारखंड में पांच साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 25-30 तक पहुंच जाएगी: मुख्यमंत्री

0
sweewds

सरायकेला, 10 जनवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 25 से 30 करने की दिशा में काम कर रही है।

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में शुक्रवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज के पहले एमबीबीएस बैच की कक्षाओं के आरंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि सरकार ऐसा तंत्र तैयार करने के लिए प्रयासरत है जिससे न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले बल्कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध हों।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 25-30 करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

वर्तमान में राज्य में निजी मेडिकल कॉलेज समेत लगभग 12 मेडिकल कॉलेज हैं।

सोरेन ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कई तरह की चुनौतियां हैं लेकिन चुनौतियों के बीच काम करने में उन्हें आनंद मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जैसे छोटे जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना किया जाना सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *