आगामी शादी विवाह के मौसम की मांग आने से अधिकांश तेल-तिलहन में सुधार
Focus News 4 January 2026 0
नयी दिल्ली, आगामी शादी विवाह के मौसम की मांग निकलने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को अधिकांश तेल तिलहनों के दाम में मजबूती दिखी और सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम सुधार के साथ बंद हुए। जाड़े की मांग के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में आम सुधार के रुख के बावजूद अभी भी सूरजमुखी, बिनौला, कपास नरमा, सोयाबीन और मूंगफली के दाम अपने-अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे ही चल रहे हैं।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों के दाम ऊंचा चल रहे है और इस दाम पर लिवाली प्रभावित है। ऊंचे दाम पर सरसों खपेगा नहीं जब तक कि इसके दाम सोयाबीन के बराबर ना हो जाये। मांग निकलने से सरसों तेल-तिलहन में मामूली सुधार आया।
उन्होंने कहा कि षडमास का समय 14 जनवरी के आसपास समाप्त होने के बाद बाजार में आगामी शादी विवाह के मौसम के लिए अभी से मांग बढ़ने लगी है और सभी खाद्यतेलों की मांग है। इन सबमें सबसे सस्ता होने के कारण सोयाबीन की मांग आगे जाकर और बढ़ने की उम्मीद है। सोयाबीन का आयात भी कम हुआ है। इसकी कमी को कैसे पूरा किया जायेगा इसके बारे में किसी की राय सामने नहीं आई है।
सूत्रों ने कहा कि सस्ता होने के बीच हल्के तेलों में सोयाबीन की मांग है जिसके कारण सोयाबीन तेल-तिलहन में भी सुधार आया। वैसे स्थितियों पर निगाह डालें तो पता लगता है कि आयातकों के घाटे के कारोबार करने के बीच सोयाबीन का आयात प्रभावित हुआ है जबकि अगले 10-15 दिनों में सोयाबीन तेल की मांग काफी बढ़ सकती है। आयात कम होने की वजह से देश में सोयाबीन के संयंत्र पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं। इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
जाड़े में साबुत खाने की मांग के अलावा खाद्यतेलों की मांग होने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर रहे। जबकि पाम-पामोलीन के दाम ऊंचा बोले जा रहे हैं पर इस दाम पर मांग कमजोर बना हुआ है। मांग बढ़ने की सुगबुगाहट के बीच पाम-पामोलीन के दाम में भी सुधार आया। नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग से बिनौला तेल के दाम में भी सुधार देखने को मिला।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,925-6,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,575-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,530-2,830 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,400-2,500 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,545 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,425 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,325 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,010-5,060 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,710-4,760 रुपये प्रति क्विंटल।
