मेट्रो स्टेशन के नाम प्रमुख गुरुद्वारों पर रखे जाएं: तरलोचन सिंह

0
swer3wa

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) पूर्व सांसद तरलोचन सिंह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर चार मेट्रो स्टेशनों का नाम उनके पास स्थित प्रमुख गुरुद्वारों के नाम पर रखने का आग्रह किया।

अपने पत्र में सिंह ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस मनाने और गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को रेखांकित करने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों की सराहना की।

मेट्रो स्टेशनों के नाम को लेकर सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने संबंधी खबरों का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि ध्यान देने योग्य है कि राजधानी में अब तक किसी भी मेट्रो स्टेशन का नाम गुरुद्वारों पर नहीं रखा गया है।

पत्र के अनुसार, जिन चार गुरुद्वारों का उल्लेख किया गया है, उनमें चांदनी चौक के निकट गुरुद्वारा सीस गंज, बाबा खड़क सिंह मार्ग पर गुरुद्वारा बंगला साहिब, ओल्ड जीटी रोड पर गुरुद्वारा नानक प्याऊ और धौला कुआं रिंग रोड के पास गुरुद्वारा मोती बाग शामिल हैं।

पूर्व कांग्रेस सांसद ने इन गुरुद्वारों के ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां सभी धर्मों के लोग और पर्यटक आते हैं तथा आग्रह किया कि इनके समीप स्थित मेट्रो स्टेशनों का नाम तदनुसार रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *