‘बॉर्डर 2’ में को-एक्ट्रेसों पर भारी पड़ने वाली हैं मेधा राणा
Focus News 24 January 2026 0
मल्टी स्टॉरर फिल्म ‘बोर्डर 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मेन लीड में हैं। उनके अपोजिट एक्ट्रेस मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह नजर आएंगी।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 की बेहद कामयाब फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। जे पी दत्ता व्दारा डायरेक्ट की गई ‘बोर्डर’ (1997) को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली देशभक्ति वाली फिल्मों में से एक माना जाता है।
‘बोर्डर’ (1997) के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए फैंस का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस मेधा राणा, ‘बॉर्डर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वह वरुण धवन के अपोजिट दिखाई देंगी। मेधा के करियर के लिए यह फिल्म बहुत अहम साबित होने वाली है।
मेधा राणा फिल्म में उनकी कास्टिंग के साथ ही चर्चाओं में आ गई थीं। टी-सीरीज ने जैसे ही उन्हें फिल्म की लीडिंग लेडी घोषित किया, मेधा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी थीं।
मेधा राणा की खूबसूरत तस्वीरों में उनके नैन-नक्श लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। खासकर उनका सादगी भरा अंदाज ऑडियंस के लिए जानलेवा साबित हो रहा है हालांकि रियल लाइफ में मेधा बेहद स्टाइलिश हैं।
एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मेधा राणा का जन्म साल 1999 में बैंगलौर में हुआ लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुई।
मेधा राणा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और मार्केटिंग में बीबीए की डिग्री हासिल की।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बेशक मेधा की डेब्यू फिल्म हो लेकिन इसके पहले वह कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। वह अर्जुन रामपाल की सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ (2022) में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बाबिल खान के साथ फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ (2023) में काम किया था। इसके अलावा ‘इश्क इन द ईयर’ (2024) में भी उन्होंने एक बेहद खास किरदार निभाया था।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सह-निर्माता निधि दत्ता को लगता है कि फिल्म में मेधा और वरुण धवन की केमिस्ट्री पर्दे पर एक नई ताजगी लेकर आएगी। उनके अनुसार मेधा की मासूमियत और ईमानदारी इस किरदार की सबसे बड़ी जरूरत थी और इस तरह की संवेदनशील फिल्म में एक नई और सशक्त महिला आवाज का होना बेहद जरूरी है।
उनका आगे यह भी कहना है कि मेधा की सैन्य परिवार वाली पृष्ठभूमि की वजह से देशभक्ति की भावना उनके व्यक्तित्व का हिस्सा नजर आएगी। यही कारण है कि उनकी पृष्ठभूमि ‘बॉर्डर 2′ की थीम से गहराई से जुड़ती है जो भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दर्शाती है।
फिल्म ‘बोर्डर 2’ के निर्माता भूषण कुमार भी मेधा की कास्ट को लेकर काफी खुश और संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि मेधा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें न सिर्फ किरदार की समझ है बल्कि एक्टिंग को एक नये आयाम तक ले जाने का माद्दा भी उनके पास है।
ऑडिशन के दौरान मेधा की भाषा पर पकड़, अभिनय की सच्चाई और भावनात्मक गहराई ने ‘बोर्डर 2’ की पूरी टीम को प्रभावित किया जिससे यह साफ हो गया कि इस भूमिका के लिए उनका चयन परफेक्ट साबित होने वाला है। अंदर से आ रही खबरों के अनुसार मेधा राणा अपनी दूसरी को-एक्ट्रेसेस मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह पर काफी भारी पड़ने वाली हैं।
