महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की ‘ वाराणसी ‘

0
sdfedfvd

साउथ फिल्मों के दिग्‍गज एक्‍टर और प्रिंस के नाम से मशहूर महेश बाबू ने ‘नीडा’ (1979) से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कॅरियर शुरू करने के बाद लगभग 9 फिल्‍मों में  बाल भूमिकाएं निभाईं। उसके बाद फिल्‍म ‘राजा कुमारुडु’ (1999) बतौर लीड एक्टर अपने कॅरियर का शुभारंभ किया।

‘राजा कुमारुडु’ (1999) में महेश बाबू के अपोजिट एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा नजर आई थीं। महेश बाबू की यह डेब्यू फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।  

 फिल्‍म ‘राजा कुमारुडु’ (1999) के बाद महेश बाबू ने अपने करियर में ‘युवराजू’ (2000), ‘मुरारी’ (2001), ‘औकाडू’ (2003), ‘बिजनेसमैन’ (2012), ‘सीताअम्मा वाकीतलों सिरीमल्ले चेट्टू’ (2013), ‘भारत अने नेनु’ (2018) और ‘महर्षि’ (2019) जैसी फिल्‍मों में अपनी कमाल की अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर कई बार अपने नाम का डंका बजाया ।

साल 2020 में रिलीज महेश बाबू की फिल्‍म ‘सरीलेरु नीकेवारु’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सुपरहिट फिल्म का ताज पहना।

उसके बाद उनकी फिल्‍म ‘सरकारू वारी पाटा’ (2022) ने बॉक्‍स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने पहले दिन ओवरसीज में लगभग 15 करोड़ का कलेक्शन कर, रिकार्ड बनाया था।  

महेश बाबू ने पिछले साल मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (2024) से पूरे 2 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की और हमेशा की तरह उनके हाथ कामयाबी लगी।

महेश बाबू अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।  सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शक भी उनकी फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं।

महेश बाबू की कामयाबी का ट्रेक रिकॉर्ड देखते हुए फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी हर फिल्म रिलीज होते ही थिएटर पर छा जाती है।

महेश बाबू लगातार अपने टैलेंट और चार्म से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं और इन दिनों वो एस एस राजामौली की एक्शन एडवेंचर बिग बजट फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्‍म का टेंटेटिव टाइटल पहले  ‘एसएसएमबी 29’ था।

फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड में नजर आएंगी। इस फिल्‍म के जरिए प्रियंका बरसों बाद इंडियन सिनेमा के बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही, पहली बार एस एस राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं।

महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा  के साथ साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म ‘वाराणसी’ में अहम किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्‍म को  लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एस एस राजामौली की ये मल्टी स्टारर फिल्म 2027 में रिलीज होगी।

यदि खबरों की माने तो प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये बतौर मेहनताना ले रही हैं। यदि खबर सच है तो एस एस राजामौली के साथ काम करने वाली किसी भी एक्ट्रेस की ये अब तक सबसे ज्यादा फीस होगी।

इससे पहले राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: दि बिगिनिंग’ (2015) के लिए अनुष्का शेट्टी को 5 करोड़ और ‘आरआरआर’ (2022) के लिए अलिया भट्ट को  9 करोड़ रुपये मिले थे। इस तरह फीस के मामले में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण से आगे निकल चुकी है।

कहा जा रहा है कि महेश बाबू इस फिल्‍म के लिए कोई फीस नहीं ले रहे हैं। फिलहाल वह राजामौली के साथ ‘वाराणसी’ को एक बड़ी लेगसी फिल्म बनाई बनाने पर फोकस किए हुए हैं । रिलीज के बाद फिल्म ‘वाराणसी’ की कमाई पर महेश बाबू की सैलरी डिपेंड करेगी।

महेश बाबू साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं . उन्हें एक दरियादिल शख्सियत के रूप में भी जाना जाता है। उनके बारे में कहा जाता है कि वो एक फिल्म के लिए 60 से 80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। करीब दो साल पहले हिंदी फिल्‍मों में उनके काम करने के एक सवाल पर उन्‍होंने कहा था कि बॉलीवुड के लिए उन्हें अफोर्ड कर पाना मुश्किल है।

महेश बाबू बेशक बॉलीवुड फिल्‍मों में काम करना नहीं चाहते लेकिन शादी उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के साथ की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *