महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे को 24 घंटे संचालन के लिए डीजीसीए की मंजूरी मिली

0
asdwsdsa

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे को विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए (डीजीसीए) से 24 घंटे संचालन की मंजूरी मिल गई है, जिसमें कम दृश्यता और प्रतिकूल मौसम की स्थितियां भी शामिल हैं। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा संचालित इस हवाई अड्डे ने अक्टूबर 2021 में व्यावसायिक परिचालन शुरू किया था।

आईआरबी सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे के मुख्य सलाहकार और प्रमुख जय एस सदाना ने कहा, ”24 घंटे सभी मौसमों में संचालन की मंजूरी हवाई अड्डे की विश्वसनीयता और परिचालन क्षमता को काफी बढ़ाती है। इससे एयरलाइनों का भरोसा बढ़ेगा, यातायात में निरंतर वृद्धि होगी और पूरे कोंकण क्षेत्र में आर्थिक और पर्यटन विकास में सार्थक योगदान मिलेगा।”

हवाई अड्डे को ‘इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स’ (आईएफआर) के लिए प्रमाणित किया गया है, जो कम दृश्यता और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के दौरान विमान संचालन को सक्षम बनाता है।

इस मंजूरी में उपग्रह आधारित ‘रिक्वायर्ड नेविगेशन परफॉर्मेंस’ (आरएनपी) प्रक्रियाएं और बैकअप नेविगेशन सहायता की उपलब्धता शामिल है। इन प्रणालियों से साल भर सभी प्रकार के विमानों के लिए सुरक्षित लैंडिंग और अधिक भरोसेमंद उड़ान संचालन सुनिश्चित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *