लॉरियल ने हैदराबाद जीसीसी में 3,500 करोड़ रुपये के निवेश की बनाई योजना, नवंबर में होगा उद्घाटन

0
1768974835loral-announces-new-gcc-in-hyder

हैदराबाद, 21 जनवरी (भाषा) फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी लॉरियल के इस साल नवंबर में हैदराबाद में अपना ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) शुरू करने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रसाधान प्रौद्योगिकी (ब्यूटी-टेक) कंपनी 2030 तक 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और कृत्रिम मेधा (एआई) विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी इंजीनियर एवं डेटा वैज्ञानिकों सहित 2,000 उच्च-कौशल उन्नत प्रौद्योगिकी नौकरियां सृजित करेगी। यह निवेश बड़े पैमाने पर एआई-संचालित अत्याधुनिक ‘ब्यूटी सॉल्यूशंस’ की आपूर्ति को तेज करेगा।

स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) से इतर लॉरियल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निकोलस हियरोनिमस में यह घोषणा दी।

सरकारी अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में स्थापित होने वाला लॉरियल का यह केंद्र ब्यूटी-टेक क्षेत्र में दुनिया का पहला जीसीसी होगा और इसमें 2,000 ब्यूटी-टेक इंजीनियर के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

हियरोनिमस ने कहा कि हैदराबाद जीसीसी में विकसित प्रौद्योगिकी समाधान दुनिया भर में लॉरियल की इकाइयों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

कंपनी ने नवंबर में प्रस्तावित जीसीसी के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और मंत्री डी. श्रीधर बाबू को आमंत्रित किया है।

मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी लॉरियल के जीसीसी निवेश को हैदराबाद लाने को लेकर बेहद इच्छुक थे और इसके लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया गया।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य है और राज्य सरकार वैश्विक निवेशकों को पूर्ण समर्थन देने के लिए तैयार है।

तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव (उद्योग) संजय कुमार ने जीसीसी निवेश के अलावा लॉरियल को हैदराबाद में विनिर्माण संभावनाएं तलाशने का भी आमंत्रण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *