पाक क्रिकेटरों की तरह बांग्लादेशियों को भी आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए: दिलीप घोष

0
k5um6rc_dilip-ghosh_640x480_04_April_23

कोलकाता, चार जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की अनुमति नहीं है, उसी तरह बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 2026 आईपीएल टीम से बाहर करने का निर्देश दिए जाने के बाद की।

पूर्व सांसद ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में पत्रकारों से कहा, ‘‘बांग्लादेश में जो हो रहा है वह किसी के लिए भी अच्छा नहीं है। भारत सरकार अपना कर्तव्य निभा रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल के लोग बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों से बेहद दुखी हैं। यह अमानवीय है और इसके परिणाम भुगतने होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में जल्द चुनाव, एक स्थिर सरकार और कानून व्यवस्था की बहाली चाहते हैं ताकि जान-माल की सुरक्षा हो सके और सीमा पर तनाव कम हो। मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं। जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने की इजाजत नहीं है, उसी तरह बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भी इसकी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। यह मांग कोलकाता से आई थी और इसे मान लिया गया है।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमान को टीम से बाहर कर दिया है, जिन्हें उसने आईपीएल नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर उठाया गया है क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ रहा है।

बीसीसीआई ने कहा कि 26 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जरूरत पड़ने पर केकेआर को एक उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी का नाम देने की अनुमति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *