लेनोवो, एनवीडिया ने ‘एआई क्लाउड गीगाफैक्ट्री’ कार्यक्रम किया पेश

0
sdfsda

लास वेगास (अमेरिका), सात जनवरी (भाषा) वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लेनोवो और चिप विनिर्माता कंपनी एनवीडिया ने सीईएस 2026 में ‘एआई क्लाउड गीगाफैक्ट्री’ कार्यक्रम का अनावरण किया है।

इसका मकसद कृत्रिम मेधा (एआई) क्लाउड प्रदाताओं को उत्पादन के लिए तैयार एआई सेवाएं मुहैया कराने में तेजी लाना और निवेश पर बेहतर ‘रिटर्न’ प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।

लेनोवो के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) युआनकिंग यांग ने कहा कि लेनोवो और एनवीडिया मिलकर एआई फैक्टरियों की सीमाओं को गीगावाट स्तर तक आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही क्लाउड-स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की तैनाती को आसान बना रहे हैं, ताकि कंपनियां अपने एआई मॉडल और समाधानों को तेजी से प्रयोग के स्तर पर ला सकें। इससे एआई को अपनाने की प्रक्रिया अधिक कुशल, भरोसेमंद एवं अनुमानित हो जाएगी।

लेनोवो के अनुसार, वह पहले से ही दुनिया के शीर्ष 10 सार्वजनिक क्लाउड प्रदाताओं में से आठ को सेवाएं प्रदान कर रही है। गीगाफैक्ट्री के साथ लेनोवो को कंप्यूट, स्टोरेज, नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर समाधानों का एक एकीकृत ढ़ांचा प्रदान करके एआई निवेश से व्यावसायिक परिणामों तक के मार्ग को छोटा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *