लक्ष्य लालवानी और जाह्नवी कपूर की ‘लग जा गले’

0
sddwsaz

फिल्ममेकर करण जौहर ने साल 2022 में फिल्म ‘लग जा गले’ का अनाउंसमेंट बड़ी धूम धाम के साथ किया था। कहा जा रहा है कि अनाउंसमेंट के 3 साल बाद अब करण जौहर का धर्मा प्रोडक्‍शन रिवेंज बेस्‍ड इस एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा है।

फिल्‍म को पहले खुद करण जौहर डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन अब उन्‍होंने यह जिम्‍मेवारी अपने चहेते डायरेक्‍टर राज मेहता के कंधे पर डाली है।

फिल्म ‘लग जा गले’ में करण जौहर के बेहद लाडले बनकर उभरे एक्‍टर लक्ष्य लालवानी, जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ एक साथ नजर आएंगे। ये फिल्म  इसी साल ही बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।

19 अप्रैल 1996 को जन्मे एक्‍टर लक्ष्य लालवानी एक सिंधी परिवार को बिलॉन्ग करते हैं। इन्होंने 2015 में टेलीविजन श्रंखला ’वारियर हाई’ के साथ अभिनय कैरियर की शुरूआत की।

उसके बाद टीवी श्रंखला ’अधूरी कहानी हमारी’ (2015-16) में युवाराज माधव शेखावत की भूमिका निभाई। ’प्यार तूने क्या किया’ (2016) में एक ऐपिसोड करने के बाद लक्ष्य को ’परदेस में है मेरा दिल (2016-17) में वीर मेहरा के रूप में लिया गया।

उन्होंने 500 करोड़ के मेगा बजट में बने सबसे महंगे भारतीय टीवी शो में से एक टीवी शो ’पोरस’ (2017-18) में एक योद्धा की भूमिका निभाई।  इसके अलावा वे  ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आए।  

लक्ष्य लालवानी को आखिरी बार साल 2025 में ऑन स्‍ट्रीम हुई आर्यन खान व्‍दारा निर्देशित बेहद कामयाब वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में देखा गया था।

अब लक्षय के पास ‘लग जा गले’ के अलावा ‘चांद मेरा दिल’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्‍में भी है। खास बात ये है कि इन तीनों फिल्‍मों को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए 2025 शानदार रहा। इस बीते साल में उन्होंने अपनी तीन फिल्मों से ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (2025), ‘परम सुंदरी’ (2025) और ‘होमबाउंड’ (2025) के जरिए बड़े पर्दे पर अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने में सफलता हासिल की।

इन तीनों फिल्मों में उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। इस साल 27 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म ‘पेड्डी’ में जाह्नवी कपूर राम चरण के साथ दिखाई देंगी।

‘लग जा गले’ के तीसरे एक्‍टर टाइगर श्रॉफ ने 2014 में हीरोपंती से डेब्यू किया था। अपने करियर में वैसे तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन बीते कुछ सालों से देखा गया कि उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। इस वक्‍त टाइगर के पास ‘लग जा गले’ के अलावा ‘रेंबो’ और ‘स्क्रू ढीला’ जैसी फिल्‍में भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *