तिरुवनंतपुरम/ नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को केरल में शबरिमला स्वर्ण चोरी के संबंध में धनशोधन का मामला दर्ज किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है।
राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले की जांच केरल उच्च न्यायालय की देखरेख में गठित राज्य विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है।
एसआईटी सोने की चोरी की घटना से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है और अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह जांच कई अनियमितताओं से संबंधित है जिनमें आधिकारिक कदाचार, प्रशासनिक चूक और भगवान अयप्पा मंदिर की विभिन्न कलाकृतियों से सोने की हेराफेरी करने की आपराधिक साजिश शामिल है।