जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करना हमारा संकल्प: मंत्री बेढम

0
xcdfwqsx

जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बुधवार को कहा कि जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करना सरकार संकल्प है।

बेढम ने यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि हर नागरिक की समस्या सुनी जाए और उसका त्वरित समाधान किया जाए।

मंत्री ने कहा, “जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करना हमारा संकल्प है और यही भाजपा का मूल सिद्धांत है।”

पार्टी के बयान के अनुसार, पेपर लीक, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) एवं अन्य मामलों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की गंभीर अनियमितताओं का अब खुलासा हो रहा है।

उन्होंने कहा, “विपक्ष अपनी खोई हुई प्रासंगिकता बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है लेकिन राजस्थान में पेपर माफिया और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। राज्य सरकार कानून के दायरे में रहकर हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *