इसरो के पीएसएलवी-सी62 मिशन में ‘विसंगति’ आयी, उड़ान पथ से भटका

0
sdwqsdw

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 12 जनवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को कहा कि एक विदेशी पृथ्वी अवलोकन उपग्रह समेत 16 उपग्रहों को ले जा रहे रॉकेट पीएसएलवी-सी62 को ‘‘एक विसंगति का सामना’’ करना पड़ा, जो इस मिशन के नाकाम होने का संकेत है।

अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष वी. नारायणन ने बताया कि उड़ान के तीसरे चरण के दौरान जब ‘स्ट्रैप-ऑन मोटर’ रॉकेट को निर्धारित ऊंचाई तक ले जाने के लिए थ्रस्ट प्रदान कर रहे थे, उस समय रॉकेट में गड़बड़ियां देखी गईं और बाद में वह उड़ान पथ से विचलित पाया गया। उन्होंने कहा कि कारणों की पहचान के लिए विस्तृत विश्लेषण शुरू कर दिया गया है।

निर्धारित कक्षा में उपग्रहों को स्थापित करने का मिशन पूरा नहीं हो सका और सभी 16 उपग्रह नष्ट हो गए। यह पीएसएलवी की लगातार दूसरी मिशन विफलता है क्योंकि इससे पहले मई 2025 में किया गया पीएसएलवी-सी61-ईओएस-09 मिशन भी सफल नहीं हो पाया था।

मिशन के लिए 22.5 घंटे की उलटी गिनती पूरी होने के बाद 44.4 मीटर ऊंचा चार-चरणीय रॉकेट तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.18 बजे यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित हुआ। मिशन का उद्देश्य लगभग 17 मिनट की उड़ान के बाद एक प्राथमिक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह और कई सह-यात्री उपग्रहों को 512 किलोमीटर ऊंची सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित करना था।

मिशन निदेशक से अनुमति मिलने के बाद स्वचालित प्रक्षेपण प्रक्रिया शुरू हुई। इसरो के वैज्ञानिक यान के उड़ान भरने के दौरान वास्तविक समय में जानकारी देते रहे। उड़ान के शुरुआती चरण योजना के अनुसार आगे बढ़े।

हालांकि, ‘‘तीसरे चरण के प्रज्वलन’’ की घोषणा के बाद मिशन नियंत्रण केंद्र में असहज शांति पैदा हो गई। केंद्र में अपने संबोधन में नारायणन ने कहा, ‘‘पीएसएलवी चार चरणों वाला एक वाहन है जिसमें दो ठोस चरण और दो तरल चरण हैं। तीसरे चरण के अंत तक यान का प्रदर्शन अपेक्षित था। तीसरे चरण के अंत के करीब हम यान में अधिक गड़बड़ी देख रहे हैं और बाद में उड़ान पथ में विचलन देखा गया।’’

अपने ‘एक्स’ हैंडल पर मिशन की विफलता की पुष्टि करते हुए इसरो ने कहा, ‘‘पीएसएलवी-सी62 मिशन को यान के पीएस3 (तीसरे चरण) के अंत में विसंगति का सामना करना पड़ा। विस्तृत विश्लेषण शुरू कर दिया गया है।’’ बहरहाल, अंतरिक्ष एजेंसी ने और विवरण नहीं दिया।

बाद में एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में अंतरिक्ष विभाग के सचिव भी रहे नारायणन ने कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज हमने पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन का प्रयास किया… मिशन अपेक्षित (उड़ान) पथ पर आगे नहीं बढ़ सका। फिलहाल यही जानकारी उपलब्ध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं और सभी ग्राउंड स्टेशनों से एकत्र किए गए आंकड़ों का विश्लेषण पूरा होने के बाद हम आपको आगे की जानकारी देंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *