अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच ईरान ने व्यावसायिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद किए
Focus News 15 January 2026 0
दुबई, 15 जनवरी (एपी) ईरान ने देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच बृहस्पतिवार को बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए अपने हवाई क्षेत्र को व्यावसायिक विमानों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया।
ईरान द्वारा पायलटों के लिए जारी निर्देशों के अनुसार, बंद चार घंटे से अधिक समय तक चला। ईरान एक महत्वपूर्ण पूर्व-पश्चिम उड़ान मार्ग पर स्थित है। अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने ईरान के चारों ओर उत्तर और दक्षिण की ओर मार्ग परिवर्तन किया। हालांकि समयसीमा बढ़ाए जाने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ कि बंद समाप्त हो गया है और सुबह सात बजे के तुरंत बाद कई घरेलू उड़ानें रवाना हो गईं।
ईरान ने इससे पहले जून में इजराइल के खिलाफ 12 दिनों के युद्ध और इजराइल-हमास युद्ध के दौरान इजराइल के साथ गोलीबारी के समय अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। हालांकि, वर्तमान में किसी प्रकार की शत्रुता के संकेत नहीं थे, बावजूद इसके इस बंद का असर वैश्विक विमानन जगत पर तुरंत पड़ा।
‘सेफएयरस्पेस वेबसाइट’ ने कहा, ‘‘कई एयरलाइनों ने पहले ही अपनी सेवाएं कम कर दी हैं या निलंबित कर दी हैं और अधिकतर एयरलाइनें ईरानी हवाई क्षेत्र से बच रही हैं।’’
‘सेफएयरस्पेस वेबसाइट’ संघर्षरत क्षेत्रों और हवाई यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान करती है। वेबसाइट के अनुसार, ‘‘यह स्थिति आगे चलकर सुरक्षा या सैन्य गतिविधि का संकेत दे सकती है, जिसमें मिसाइल प्रक्षेपण या हवाई रक्षा में वृद्धि का जोखिम शामिल है, जिससे नागरिक यातायात की गलत पहचान का खतरा बढ़ जाता है।’’
ईरान पूर्व में एक वाणिज्यिक विमान को शत्रु का लक्ष्य समझ बैठा था। 2020 में ईरानी वायु रक्षा ने यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट पीएस752 को सतह से हवा में मार करने वाली दो मिसाइलों से मार गिराया। विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए। ईरान ने कई दिनों तक विमान को गिराने के आरोपों को पश्चिमी दुष्प्रचार बताकर सिरे से खारिज किया, लेकिन अंततः इसे स्वीकार कर लिया।
कतर में स्थित एक महत्वपूर्ण अमेरिकी सैन्य अड्डे पर तैनात कुछ कर्मियों को वहां से निकलने की सलाह दिए जाने के बाद हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया। कुवैत स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी अपने कर्मियों को खाड़ी के इस छोटे से अरब देश में स्थित कई सैन्य अड्डों पर ‘‘अस्थायी रूप से रोकने’’ का आदेश दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 घंटे के भीतर कई ऐसे बयान दिए हैं जिनसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ईरान के खिलाफ अमेरिका यदि कोई कार्रवाई करेगा तो क्या कार्रवाई करेगा।
पत्रकारों से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ईरान में फांसी की सजा देने की योजना रोक दी गई है, हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
ट्रंप ने एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों से कहा था कि ‘‘मदद आ रही है’’ और उनका प्रशासन इस्लामिक गणराज्य की घातक कार्रवाई के जवाब में ‘‘उचित कार्रवाई करेगा’’, जिसके बाद ट्रंप के रुख में यह बदलाव सामने आया है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी बयानबाजी को नरम करने की कोशिश की और अमेरिका से बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने का आग्रह किया।
