मुझे डोटासरा से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं : मदन राठौड़

0
gupbgpea0aaclxo_1724604691

जयपुर, चार जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता से ‘‘सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।’’

शनिवार को आयोजित भाजपा की एक संगठनात्मक कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के शामिल नहीं होने पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा था, ‘‘राठौड़ क्यों नाराज हैं और वह बैठक में क्यों नहीं आए।’’

डोटासरा ने यह भी दावा किया कि भाजपा के भीतर ‘‘भारी खींचतान है, संगठन के अंदर दूरियां हैं और मदन राठौड़ कुछ नहीं कर पा रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए राठौड़ ने जयपुर स्थित ‘कॉन्स्टिट्यूशन क्लब’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं क्या कर रहा हूं और क्या नहीं, यह उन्हें (डोटासरा) नहीं देखना है। मेरा संगठन देखेगा। आप लोग (मीडिया) देख रहे हैं, मैं क्या कर रहा हूं, वही पर्याप्त है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गोविंद सिंह डोटासरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *