हरटेक पावर को कर्नाटक में मिला 353.77 करोड़ रुपये का नवीकरणीय ऊर्जा अनुबंध

0
xr:d:DAFtdJRFtG4:2,j:912380745155153154,t:23090404

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी हरटेक पावर ने कर्नाटक में 353.77 करोड़ रुपये का नवीकरणीय ऊर्जा अनुबंध हासिल है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के बयान के अनुसार, उसे चल्लाकेरे में 80 मेगावाट / 320 एमब्ल्यूएच बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 280 मेगावाट एसी / 410 एमडब्ल्यूची डीसी सोलर पीवी परियोजना के लिए ईपीसी अनुबंध मिला है।

हरटेक पावर ने कहा कि कार्य के दायरे में परियोजना की डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना और उसे चालू करना शामिल है। साथ ही एक वर्ष का संचालन और रखरखाव भी शामिल है।

कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के लिए जो काम तय किए गए हैं और जिन पर दोनों पक्षों ने सहमति दी है, उनका कुल अनुबंध मूल्य लगभग 353.77 करोड़ रुपये है।

बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली सौर ऊर्जा में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने और चौबीसों घंटे ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में उभर रही हैं।

हरटेक ग्रुप के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सिमरप्रीत सिंह ने कहा, “यह परियोजना भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बाजार की बढ़ती परिपक्वता को दर्शाती है, जहां सौर ऊर्जा उत्पादन और भंडारण एकीकृत समाधान के रूप में उभर रहे हैं…। इस परियोजना का मिलना ग्रिड से जुड़े सौर खंड में हमारी स्थिति को और मजबूत बनाता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *