सरकार 30 जून तक नगर निकाय चुनाव कराने संबंधी न्यायालय के निर्देश का पालन करेगी: शिवकुमार
Focus News 13 January 2026 0
बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करेगी और ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण (जीबीए) के अंतर्गत आने वाले पांच नगर निगमों के काफी समय से लंबित चुनाव 30 जून से पहले कराए जाएंगे।
बेंगलुरु विकास के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने शहर के सभी पांचों नगर निगमों में कांग्रेस की जीत का विश्वास जताया है।
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कर्नाटक सरकार और राज्य चुनाव निकाय को 30 जून तक बेंगलुरु में स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया था।
पूर्ववर्ती बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अंतर्गत निर्वाचित निकाय का कार्यकाल 10 सितंबर, 2020 को समाप्त हो गया था और तब से सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक इसके दैनिक कार्यों का प्रबंधन कर रहा है।
बेंगलुरु को सितंबर 2025 में ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण (जीबीए) के अंतर्गत पांच नए नगर निगमों (मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तर तथा दक्षिण) में विभाजित किया गया था, जिसने एकल बृहत् बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) का स्थान लिया था।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे। न्यायालय के निर्देशानुसार हम 30 जून तक चुनाव कराने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ हलफनामे दाखिल किए हैं, यह उन पर निर्भर है, लेकिन राज्य सरकार आवश्यक आदेश जारी करेगी। हम जिला और तालुक पंचायत चुनाव भी कराना चाहते हैं। संविधान के 73वें और 74वें संशोधन के अनुसार जो भी आवश्यक होगा, हम उसकी तैयारी करेंगे।’’
यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराएगा और उसे बताया गया है कि सरकार इसके लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, “हमने समय सीमा के अनुसार जो भी करना था, वह कर दिया है। आरक्षण (चुनावों के लिए वार्ड आरक्षण) को लेकर कुछ आपत्तियां उठाई गई थीं, जिनमें कहा गया था कि महिलाओं के लिए कम वार्ड आरक्षित किए गए हैं। मैंने इसे नहीं देखा है। मैं इसकी जांच करूंगा और यदि इसमें सुधार की आवश्यकता होगी, तो मैं अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहूंगा। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे।’’
यह स्पष्ट करते हुए कि सरकार चुनाव कराने के लिए और समय नहीं मांगेगी, शिवकुमार ने बेंगलुरु के सभी पांचों नगर निगमों में कांग्रेस की जीत के प्रति विश्वास व्यक्त किया।
जीबीए चुनावों में भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के बीच दोस्ताना मुकाबले की योजना के बारे में पूछे जाने पर, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के लिए यह अच्छा होगा।
भाजपा ने पूर्व बीबीएमपी को पांच निगमों में विभाजित करने का विरोध किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि वह चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस को चुनौती देने के लिए तैयार है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कहा कि भाजपा शुरू से ही चुनाव कराने की मांग कर रही है। उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘जल्द चुनाव कराएं, हम तैयार हैं। कांग्रेस प्रशासन के दौरान सड़कों पर बने गड्ढे ही हमारे लिए चुनाव जीतने के लिए काफी हैं। कांग्रेस अपने पापों और बेंगलुरु की जनता के साथ विश्वासघात के कारण चुनाव हारेगी।’’
हालांकि, अशोक ने स्पष्ट किया कि जीबीए चुनावों के लिए जनता दल(सेक्युलर) के साथ गठबंधन पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा।
