लोकतंत्र खतरे में, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार: सैलजा

0
Kumari-Selja-1767515389958

सिरसा, 11 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को आरोप लगाया कि देश भर में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और भाजपा-नीत केंद्र सरकार उन राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जहां उसकी सरकार नहीं है।

सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सैलजा ने मीडिया से कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल बढ़ जाता है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि वहां चुनाव से पहले लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिशें की जा रही हैं।

सैलजा ने भाजपा सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने और गरीबों के अधिकार छीनने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान मनरेगा लागू किया गया था, ताकि ग्रामीण परिवारों को 100 दिन का गारंटीशुदा रोजगार मिल सके और इसकी पूरी वित्तीय जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने पंचायतों और राज्यों के अधिकार सीमित करके तथा 40 प्रतिशत वित्तीय बोझ राज्यों पर डालकर इस योजना को कमजोर कर दिया है, जिससे ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर कम होने पर यह योजना कम प्रभावी हो गई है।

सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों और वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *