जयपुर में सेना दिवस परेड का आखिरी भव्य अभ्यास, झांकी में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

0
bm5pag7k_army-day-parade-jaipur_625x300_13_August_25

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली सेना दिवस परेड को लेकर मंगलवार को महल रोड (जगतपुरा) पर आखिरी ‘फुल ड्रेस’ अभ्यास हुआ।

हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट के साथ इसकी शुरुआत हुई। अभ्यास देखने के लिए सुबह आठ बजे ही आमजन पहुंच गए जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और युवा शामिल थे।

परेड के दौरान भारतीय सेना के ‘टॉरनेडो’ दल के जवानों ने मोटरसाइकलों पर करतब दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सात मोटरसाइकिल पर सवार 32 जवानों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हैरतअंगेज करतब दिखाए।

इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस झांकी में सेना के साहस, रणनीति और जमीनी कार्रवाई को दर्शाया गया।

झांकी के जरिए यह दर्शाया गया कि किस तरह सेना चुनौतीपूर्ण हालात में भी सटीक योजना और तालमेल के साथ मिशन को अंजाम देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *