छोटे पर्दे की ग्‍लैमरस अभिनेत्रियां

0
sdfwdd

छोटे पर्दे की ऐसी तमाम एक्‍ट्रेस हैं जो खूबसूरती और ग्‍लैमर के मामले में सिल्‍वर स्‍क्रीन की स्‍थापित एक्‍ट्रेसों को कड़ी टक्‍कर देती हैं। दर्शक उनके हुस्‍न और एक्टिंग के दीवाने हैं।

रुबीना दिलैक

इन एक्‍ट्रेस में सबसे पहला नाम है छोटे पर्दे के शो ‘छोटी बहू’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का जो छोटे पर्दे की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं।

‘छोटी बहू’ में रुबीना के सिंपल लुक ने ऑडियंस के दिलो दिमाग पर गहरा असर किया था लेकिन रियल लाइफ में रुबीना अपने किरदारों से एकदम अलग, इतनी अधिक ग्लैमरस हैं कि उन्हें  देखकर फैंस आहें भरने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

अंकिता लोखंडे

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में भारतीय परिधान साड़ी-ब्‍लाउज में नजर आने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे रियल में बेहद ग्‍लैमरस और सिजलिंग नजर आती हैं।

रुपाली गांगुली

हमेशा किसी न किसी परेशानी से जूझने वाली ‘अनुपमा’ बनकर फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने इस सबसे लोकप्रिय शो में जितनी सिंपल नजर आती हैं, उतनी ही रियल लाइफ में ग्‍लैमरस और स्टनिंग हैं।

शिल्पा शिंदे

मशहूर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगुरी भाभी बनकर लोगों को हंसाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे उस किरदार में भले ही साड़ी में लिपटी सीधी सादी महिला के रूप में दिखीं लेकिन रियल लाइफ में उनका ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है।

टीना दत्ता

छोटे पर्दे की बेहद पॉपुलर ‘उतरन’ फेम एक्‍ट्रेस टीना दत्ता के काम को छोटे पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है। ज्‍यादातर शो के अपने किरदारों में वह साड़ी में ही नजर आती हैं लेकिन असल जिंदगी में वो वेस्‍टनाइज ड्रेसेस में इतनी ग्‍लैमरस नजर आती हैं कि किसी को भी आहें भरने के लिए मजबूर कर देती हैं।  

समृद्धि शुक्ला

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस लिस्ट में शामिल समृद्धि शुक्ला राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं। पर्दे पर मामूली महिला के किरदार निभाने वाली समृद्धि निजी जिंदगी में बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस हैं।

इनके अलावा भी छोटे पर्दे की ऐसी अनेक एक्‍ट्रेस हैं जिनका खूबसूरती और ग्‍लैमरस के मामले में कोई मुकाबला नहीं है।

ऐसी एक्‍ट्रेसों में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  से अपनी पहचान बना चुकी हिना खान, शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ के नाम विशेष रूप से उल्‍लेखनीय हैं।

भाविका शर्मा, तेजस्वी प्रकाश श्रृति झा, नेहा हरसोरा, आयशा सिंह, हिबा नवाब, जेनिफर विंगेट, श्रद्धा आर्या की गिनती मोस्ट पॉपुलर ग्‍लैमरस टीवी एक्ट्रेस के तौर पर होती है।

हाल ही में सुम्बुल तौकीर, प्रियांशी यादव, अदरीजा रॉय, निया शर्मा, दीपिका कक्कड़, आशी सिंह, वैभवी हनकरे, दीपिका सिंह, आंचल साहू, आयुषी खुराना, नेहा राणा, खुशी दुबे, ऐश्वर्या खरे, हेली शाह, रचना मिस्त्री, अभिका मलाकार, ईशा सिंह, खुशबू राजेंद्र, गर्विता साधवानी, सनिका अमित, श्रीतमा मिश्रा और प्रिया ठाकुर जैसी खूबसूरत और ग्‍लैमरस सुंदरियों ने इस फेहरिस्त में अपनी जगह बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *