इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स अयोध्या में विकसित करेगी नया होटल

0
dp-contract-img-glry_1719494923489_0p7ox_756x503

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने अयोध्या में एक नयी होटल संपत्ति विकसित करने के लिए रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कदम धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के उच्च क्षमता वाले गंतव्यों में कंपनी की विस्तार योजनाओं के अनुरूप है।

इस प्रस्तावित परियोजना में 33 कमरे होंगे। यह मुख्य राजमार्ग से सीधा जुड़ा होगा और राम जन्मभूमि मंदिर से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल को क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन विनोद कुमार त्रिपाठी ने इस संबंध में कहा, ‘‘अयोध्या की यह परियोजना आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन से प्रेरित उभरते हुए आतिथ्य बाजार में विस्तार की हमारी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस क्षेत्र में आगंतुकों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण ठहरने के स्थल की भारी मांग है और हम इसे पूरा करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अनुमानों के अनुसार अयोध्या में प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ पर्यटकों के आने की संभावना है, जो इस बाजार की क्षमता को दर्शाता है।’’

अयोध्या में बनने वाला यह होटल भारत के रणनीतिक स्थानों पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने के इको होटल्स के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *