पणजी, छह जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि विकसित भारत-जी रामजी (वीबी जी राम जी) अधिनियम से गोवा में ग्रामीण विकास तेजी से होगा, जिसमें बुनियादी ढांचे के निर्माण, आजीविका के अवसर सृजित करने और जलवायु-अनुकूल कार्यों पर खास ध्यान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को नया रूप दिया गया है, जिसमें उच्च गुणवत्ता, टिकाऊ निर्माण और अच्छे नतीजों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘विकसित भारत का दृष्टिकोण बिल्कुल स्पष्ट है। गोवा ने इस योजना (वीबी जी राम जी) को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें उच्च स्तरीय गारंटी शामिल है। हम इस अधिनियम का स्वागत करते हैं क्योंकि इससे ग्रामीण गोवा को सीधा लाभ होगा।’’।
सावंत ने कहा कि इस पहल को केंद्र सरकार से 60 प्रतिशत और राज्य सरकार से 40 प्रतिशत वित्त पोषण के साथ लागू किया जाएगा।