मेंगलुरु (कर्नाटक), नौ जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर चुनावी बॉन्ड और पीएम केयर्स फंड के मामले में जवाबदेही से बचने का शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राजनीतिक रूप से प्रेरित विवादों के जरिए जनता का ध्यान भटका रही है।
राव ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि चुनावी बॉन्ड योजना में हजारों करोड़ रुपये थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि पैसा किसने दान किया या इससे किसे फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘असली मुद्दा अपारदर्शी प्रणालियों के जरिए जनता के धन की लूट है।’’
राव ने प्रधानमंत्री के नाम और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल की अनुमति देते हुए पीएम केयर्स को निजी न्यास घोषित करने के कानूनी और नैतिक आधार पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा, “इसे निजी क्यों घोषित किया गया? कितना पैसा इकट्ठा किया गया? वह पैसा कहां खर्च किया गया?’’
मंत्री ने भाजपा पर ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड अखबार को निशाना बनाने का आरोप लगाया। राव ने इस अखबार को स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी एक गैर-लाभकारी संस्था बताते हुए कहा कि यह लाभ नहीं पहुंचा सकता या कोष का दुरुपयोग नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, ‘‘वे उन मुद्दों को उठा रहे हैं जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं हैं और ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कहीं अधिक बड़ी वित्तीय अनियमितताओं को छिपा सकें।’’
राव ने विपक्षी नेताओं और संस्थानों को डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।