शबरिमला (केरल), सात जनवरी (भाषा) टीडीबी की एक पहल की बदौलत अब भगवान अय्यप्पा के भक्तों को शबरिमला के पहाड़ी मंदिर में अपने स्वयं के भक्ति गीत प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि मंदिर में सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने वाले गीतों की सूची में आम भक्तों द्वारा रचित नये भक्ति गीतों को भी शामिल किया जायेगा।
त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के एक बयान में कहा गया है कि वर्तमान में शबरिमला में केवल के.जे. येसुदास और जयविजय जैसे प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाये गये भक्ति गीत ही प्रस्तुत किये जाते हैं।
बयान के अनुसार इस नयी पहल के तहत, देवस्वोम बोर्ड द्वारा गहन जांच के बाद भक्तों द्वारा रचित मौलिक रचनाओं पर भी विचार किया जायेगा।
इसके अनुसार गीतकार, संगीतकार और गायक को संयुक्त रूप से एक हलफनामा और सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें यह घोषित किया गया हो कि गीत मौलिक है और कॉपीराइट दावों से मुक्त है।
बयान के अनुसार विस्तृत जांच के बाद, बोर्ड चयनित गानों के बारे में निर्णय लेगा।