चंडीगढ़, पांच जनवरी (भाषा) सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को रेल मंत्रालय से सिरसा-दिल्ली रेल मार्ग पर तुरंत इंटरसिटी एक्सप्रेस या वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू करने का आग्रह किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव सैलजा ने कहा कि क्षेत्रीय जरूरतों, व्यापारिक गतिविधियों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2013 में इस नए रेल खंड का औपचारिक उद्घाटन किया गया था।
उन्होंने कहा कि अब जब रेल लाइन पूरी तरह से बनकर तैयार है, तो यात्री रेल सेवाएं बिना किसी देरी के शुरू की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिरसा, हिसार और आसपास के इलाकों के व्यापारी, वेतनभोगी कर्मचारी और छात्र लंबे समय से ऐसी रेल सेवा की मांग कर रहे हैं ताकि वे सुबह दिल्ली जा सकें और उसी शाम वापस आ सकें। उन्होंने कहा कि मौजूदा ट्रेन का समय यात्रियों की दैनिक जरूरतों के अनुरूप नहीं है।
सैलजा ने कहा कि अगर इस मार्ग पर इंटरसिटी एक्सप्रेस या वंदे भारत जैसी तेज, आधुनिक और समयबद्ध रेलगाड़ी चलाई जाए, तो इससे न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बेहतर रेल संपर्क क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। उन्होंने रेल मंत्रालय से जनभावना का सम्मान करते हुए पूर्ण हो चुके रेल खंड पर ऐसी रेल सेवा शुरू करने का आग्रह किया।
सैलजा ने सिरसा जिले में घग्गर नदी के किनारे पर बसे 50 से अधिक गांवों में कैंसर, गुर्दे की बीमारियों और त्वचा संबंधी बीमारियों जैसे गंभीर रोगों के बढ़ते मामलों पर भी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि 2022 में की गई जांच में सैकड़ों मरीजों की पहचान की गई थी, लेकिन तब से न तो नियमित स्वास्थ्य जांच की गई है और न ही कोई स्थायी उपचार की व्यवस्था की गई है।
सैलजा ने कहा कि उन्होंने संसद में यह मुद्दा उठाया और प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य, पेयजल और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को उजागर करते हुए केंद्र सरकार को कई पत्र लिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कोई ठोस कार्रवाई इस मामले में नहीं की गई है।