सीएमएस को एसबीआई से एटीएम की देखरेख के लिए मिला 1000 करोड़ रुपये का ठेका

0
ssxz

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) नकदी प्रबंधन पर केंद्रित सीएमएस इंफो सिस्टम्स को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से उसके 5000 एटीएम की देखरेख करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि उसे एक जनवरी 2026 से 10 साल का ठेका मिला है। इसमें प्रबंधित सेवाएं, नकदी दक्षता में सुधार और एटीएम की कार्यक्षमता में वृद्धि शामिल है जिससे लाखों बैंक ग्राहकों को लाभ होगा।

सीएमएस के मुख्य व्यापार अधिकारी अनुष राघवन ने कहा कि इस ठेके से राजस्व में 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह दीर्घकालिक अनुबंध लाखों उपभोक्ताओं को निर्बाध स्व-सेवा बैंकिंग के साथ स्थिरता एवं उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *