केंद्र ने भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की

0
der5t678uyhgf

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन को शीर्ष श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नवीन को जेड-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएगा।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को नितिन नवीन की सुरक्षा संभालने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि नितिन नवीन के देशभर के दौरों के दौरान सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो उनके साथ रहेंगे। 45 वर्षीय नितिन नवीन को मंगलवार को औपचारिक रूप से भाजपा अध्यक्ष घोषित किया गया।

नितिन नवीन पांच बार बिहार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं और भाजपा का शीर्ष पद संभालने वाले पार्टी के अब तक के सबसे युवा नेता हैं। उनका चयन ऐसे समय हुआ है जब पार्टी आगामी प्रमुख राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने संगठनात्मक आधार को और विस्तार देने की रणनीति पर काम कर रही है।

नवीन के पूर्ववर्ती जे. पी. नड्डा को भी सरकार की ओर से इसी तरह की सुरक्षा दी गई थी, जिसकी व्यवस्था सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा शाखा करती थी।

केंद्रीय सुरक्षा सूची के तहत वीआईपी सुरक्षा कवर की श्रेणियां– सर्वोच्च जेड-प्लस (एएसएल) से लेकर जेड-प्लस, जेड, वाई, वाई-प्लस और एक्स श्रेणी तक होती हैं।

सीआरपीएफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गांधी परिवार और कई अन्य नेताओं तथा विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करता है। वर्तमान में सीआरपीएफ लगभग 200 वीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *