दिल्ली: द्वारका में इमारत में लगी आग, व्यक्ति ने लगाई छलांग

0
1tqj56t_delhi-dwarka-fire_625x300_10_June_25

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में शनिवार को एक इमारत में आग लगने के बाद पहली मंजिल से 21 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि द्वारका सेक्टर सात स्थित इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने की सूचना पुलिस को अपराह्न दो बजकर 12 मिनट पर मिली।

पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि चार मंजिला इमारत की पार्किंग में आग लगी हुई थी, जहां कई दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पालम निवासी आशीष भारद्वाज ने भूतल पर पार्किंग में रेडीमेड कपड़े रखे हुए थे, जिनमें भी आग लग गई।

भारद्वाज का पहली मंजिल पर भी रेडीमेड कपड़ों का गोदाम था।

पुलिस के अनुसार, भारद्वाज को शुक्रवार को चीन से लगभग 70-80 लाख रुपये के कपड़ों की खेप मिली थी, जिसे भूतल पार्किंग में रखा गया था और आग में सारा स्टॉक जलकर खाक हो गया।

अधिकारी ने बताया कि भारद्वाज के एक कर्मचारी अभिषेक ने आग से बचने के लिए इमारत की पहली मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसके टखने में मोच आ गई।

उन्होंने कहा कि घटना में किसी अन्य के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में उन्हें दो घंटे लगे।

घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों के अनुसार, आग लगने का प्रारंभिक कारण पार्किंग क्षेत्र में पानी की मोटर में चिंगारी निकलना प्रतीत होता है।

रविवार को अग्निशमन विभाग द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *