चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक टूटा

0
market-1_5-sixteen_nine

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और चौतरफा बिकवाली के दबाव में स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स करीब 770 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 241 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों के सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों का रुख करने और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशक धारणा कमजोर रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 769.67 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,537.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 835.55 अंक फिसलकर 81,471.82 के निचले स्तर तक आ गया था।

एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 241.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 25,048.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 25,025.30 अंक तक फिसल गया था।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, इंडिगो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ट्रेंट, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रमुख रूप से गिरावट रही।

दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

व्यापक बाजार में छोटी कंपनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.19 प्रतिशत और मझोली कंपनियों का मिडकैप सूचकांक 1.56 प्रतिशत टूट गया।

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,549.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,222.98 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “अनुकूल वैश्विक बाजार और घरेलू पीएमआई आंकड़ों के बावजूद भारतीय बाजार में बिकवाली का रुझान दिखा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, रुपये की कमजोरी, एफआईआई की बिकवाली और कंपनियों के परिणामों का उम्मीद से कमजोर रहना बाजार पर दबाव का कारण बना।”

उन्होंने कहा कि रियल्टी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शेयर भी निष्पादन में देरी और मुनाफा लेने की वजह से कमजोर रहे जबकि अदाणी समूह के शेयरों में दबाव रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक बढ़त में बंद हुए।

यूरोपीय बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इस बीच, रुपये ने डॉलर के मुकाबले 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर को छुआ और अंत में 91.88 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

कमजोर डॉलर और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सोना और चांदी वायदा कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत बढ़कर 64.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 397.74 अंक चढ़कर 82,307.37 अंक और निफ्टी 132.40 अंक बढ़कर 25,289.90 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *