कुंभलगढ़ अभयारण्य के आसपास के क्षेत्रों को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया: भूपेंद्र यादव

0
2025_6image_17_42_23101249455

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के आसपास शून्य से एक किलोमीटर तक फैले जैव विविधता से समृद्ध क्षेत्र को पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।

मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राजस्थान में स्थित यह अभयारण्य वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है और यहां तेंदुआ, धारीदार लकड़बग्घा, जंगली बिल्ली, भारतीय पैंगोलिन, नीलगाय और चिंकारा जैसे जानवर पाए जाते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि यह पेंटेड फ्रैंकोलिन जैसी पक्षी प्रजातियों का भी घर है।

मंत्री ने कहा, “ईएसजेड की घोषणा न केवल समृद्ध जैव विविधता को फलने-फूलने में मदद करेगी बल्कि इस क्षेत्र के स्वदेशी समुदायों को जैविक खेती, कृषि वानिकी जैसी पर्यावरण के अनुकूल और समुदाय-केंद्रित पहलों के साथ स्वतंत्र रूप से जीवन जीने में भी मदद करेगी।”

स्वदेशी समुदायों को सतत भविष्य के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “यह विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत की समृद्ध और विविध पारिस्थितिकी के सामुदायिक नेतृत्व वाले संरक्षण के प्रयासों से प्रेरित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *