मेलबर्न, 24 जनवरी (भाषा) भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके ऑस्ट्रियाई साथी नील ओबरलीट्नर शनिवार को यहां सीधे सेटों में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर से बाहर हो गए।
बालाजी और ओबरलीट्नर को अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के माटे पाविच की चौथे वरीयता प्राप्त जोड़ी से 5-7, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा, जिन्होंने मेलबर्न पार्क के शो कोर्ट पर अपनी निरंतरता और बड़े मैचों के खेलने का अच्छा नमूना पेश किया।
बालाजी और ओबरलीटनर की जोड़ी ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे अहम मौकों को भुनाने में असमर्थ रहे। इससे अरेवालो-पाविच की जोड़ी को नियंत्रण हासिल करने का मौका मिला और उन्होंने दूसरे सेट में जल्दी जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इसी बीच पुरुष युगल में एक और भारतीय खिलाड़ी युकी भांबरी और उनके स्वीडिश साथी आंद्रे गोरानसन की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी का दूसरे दौर का मैच टूर्नामेंट की अत्यधिक गर्मी संबंधी नीति के कारण स्थगित कर दिया गया।
जब खेल रोका गया तब भांबरी और गोरानसन सैंटियागो गोंजालेज और डेविड पेल की गैर-वरीयता प्राप्त जोड़ी से 4-6, 2-2 से पीछे चल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के नियमों के अनुसार यह मैच बाद में शुरू होगा।