नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) गैर-वित्तीय वित्तीय कंपनी (एनबीसी) अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज ने राइट्स इश्यू के जरिये मौजूदा शेयरधारकों वारबर्ग पिंकस, केदारा कैपिटल और अल्फा इन्वेस्टमेंट कंपनी एलएलसी से 1200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि पूंजी जुटाने का यह कदम शेयरधारकों के मजबूत विश्वास एवं विविध वित्तपोषण आधार बनाने के लिए अवांसे के अनुशासित दृष्टिकोण को दर्शाता है जो पूंजी जुटाने की उसकी रणनीति के अनुरूप है।
अवांसे ने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षा क्षेत्रों में मजबूत जोखिम प्रबंधन प्रथाओं तथा सशक्त निष्पादन क्षमताओं के समर्थन से भारतीय छात्रों की शैक्षणिक आकांक्षाओं को साकार करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगातार सतत विकास हासिल किया है।
बयान के अनुसार, नई जुटाई गई पूंजी का उपयोग शिक्षा ऋण वितरण को बढ़ाने, शिक्षा अवसंरचना में सुधार करने और संस्थागत साझेदारियों को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।