जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) सेना दिवस के अवसर पर 15 जनवरी को जयपुर के महल रोड पर परेड का आयोजन किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब आम नागरिक इस परेड को देख सकेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सेना दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत यहां चिकित्सा शिविर से हुई। सोमवार को सेना अस्पताल में सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शिविर की मुख्य अतिथि थीं।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा, ”दक्षिण पश्चिम कमान में लगभग 3.70 लाख पूर्व सैनिक और करीब सात लाख आश्रित परिजन हैं… शिविर में हड्डी और हृदय रोगों के बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे। साथ ही ईसीजी और इको जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।”
इसके साथ ही मनजिंदर सिंह ने कहा, ”जयपुर में पहली बार परेड का आयोजन हो रहा है। वर्ष 2022 तक सेना दिवस पर यह परेड दिल्ली में आयोजित की जाती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना था कि यह परेड देश के विभिन्न स्थानों में आयोजित हों। इसके अंतर्गत परेड बेंगलुरु, लखनऊ और पूना में हुई।”
उन्होंने कहा, ”अब यह परेड पहली बार आर्मी कैंट से बाहर आयोजित की जा रही है, ताकि आम जनता भारतीय सेना का साहस, शौर्य और पराक्रम को नजदीक से देख सके। यह परेड राजस्थान के युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगी।”
उन्होंने कहा, ”सेना दिवस पर होने वाले आयोजनों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाया जाएगा।’’
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, ”सेना ने हमारी सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित रखा है। हम आज घर पर सुरक्षित हैं क्योंकि हमारी सेना सीमा पर मुस्तैदी से तैनात है।”