तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां स्थित प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि उनका यह दौरा तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा के महापौर पद पर जीत हासिल करने के लिए आभार व्यक्त करने के वास्ते था।
शाह शनिवार रात एक दिवसीय दौरे पर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे और उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और जिला अध्यक्ष करमना जायन के साथ आज सुबह मंदिर में दर्शन किए।
पारंपरिक धोती और कसवु (रेशमी) शॉल पहने शाह का मंदिर के अधिकारियों और त्रावणकोर शाही परिवार के सदस्य आदित्य वर्मा ने मंदिर में स्वागत किया।
दौरे के बाद मंदिर के अधिकारियों ने उन्हें उपहार भेंट किए, जिनमें भगवान श्री पद्मनाभ को समर्पित एक औपचारिक चित्रित धनुष ‘ओनाविल्लू’ भी शामिल था।
केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान मंदिर और उसके परिसर में प्रतिबंध लगाए गए थे और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
शाह की सदियों पुराने इस मंदिर की यात्रा 14 जनवरी को होने वाले ‘लक्षदीपम’ अनुष्ठान से पहले हुई है, जो मंदिर में हर छह साल में एक बार आयोजित होने वाला एक शुभ अनुष्ठान है, जिसके दौरान हजारों तेल के दीपक जलाए जाते हैं।
बाद में नव निर्वाचित भाजपा पार्षदों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि वह केरल में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में धन्यवाद अर्पित करने आए हैं और तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पार्टी के महापौर का पद जीतने पर यहां वापस आने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।