भाजपा अन्य दलों को गठबंधन से रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रही : आंबेडकर

0
cdwsdcs

नागपुर, सात जनवरी (भाषा) वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के अध्यक्ष और संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए अन्य पार्टियों को गठबंधन करने से रोकने के वास्ते तरह-तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है।

आंबेडकर ने नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर गठबंधन करने वाली कई पार्टियां 15 जनवरी को होने वाले महानगरपालिका चुनावों के लिए इसी तरह के गठबंधन नहीं कर सकीं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने चुनिंदा गठबंधन किए हैं, लेकिन दूसरों को गठबंधन करने से रोकने के लिए वह दबाव और ब्लैकमेल का इस्तेमाल कर रही है। भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने इन दलों के अस्तित्व को ही चुनौती देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’’

नागपुर महानगरपालिका चुनाव के लिए, भाजपा और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने गठबंधन किया है। वहीं कांग्रेस, शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा), अजित पवार नीत राकांपा और वीबीए जैसे अन्य दल अकेले चुनाव मैदान में उतरे हैं।

नागपुर महानगरपालिका के कुल 151 वार्ड में से भाजपा ने 143 वार्ड में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि आठ सीट साझेदार शिवसेना को दी है। वीबीए अकेले चुनाव लड़ रही है और उसने 52 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

प्रकाश आंबेडकर ने कहा, ‘‘अगर राजनीतिक दल खत्म हो जाएं और विविध मुद्दों को उठाने वाला कोई नेता न बचे, तो जैसा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने चेतावनी दी थी, वह दिन दूर नहीं जब ‘अराजकता का दौर’ शुरू हो जाएगा। मैं नागपुर के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे वीबीए समेत किसी को भी वोट दें, लेकिन भाजपा को वोट न दें।’’

नागपुर नगरमहापालिका सहित 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे जबकि मतों की गिनती अगले दिन होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *