‘सुपर सक्सेस ‘ के ‘मकड़ जाल’ में फंस चुके हैं अक्षय खन्ना

0
uv1f4gu_akshaye-khanna_625x300_15_December_25

अक्षय खन्ना ने पिछले साल ‘छावा’ (2025) और ‘धुरंधर’ (2025) जैसी फिल्‍मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।  ‘छावा’ (2025) में अक्षय ने खलनायक के रूप में दमदार भूमिका निभाई थी।

खासकर फिल्म ‘धुरंधर’ (2025) में अक्षय खन्‍ना व्‍दारा अभिनीत रहमान डकैत के किरदार में उनकी जबरदस्त एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। फिल्म ने जमकर कमाई करते हुए नए कीर्तिमान भी स्‍थापित किए।

इस तरह साल 2025 में अक्षय खन्‍ना की इन दो फिल्मों की कुल कमाई करीब 1400 करोड़ रही। इसके साथ ही अक्षय खन्‍ना साल 2025 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में नंबर एक पर रहे। 

फिल्‍म ‘धुरंधर’ (2025) की सक्सेस का दौर अभी चल ही रहा था कि अचानक खबर आ गई कि अक्षय खन्ना ने आखिरी वक्‍त साइन की हुई सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की तीसरी कड़ी ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स के साथ फीस और क्रिएटिव मतभेदों के चलते इस फ्रेंचाइज़ी की अभिषेक पाठक व्‍दारा निर्देशित मच अवेटेड तीसरी कड़ी से अक्षय खन्‍ना ने खुद को अलग कर लिया। इसके कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट 2 अक्टूबर, 2026 की अनाउंसमेंट की थी।  

मेकर्स के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार ‘धुरंधर’ की अपार सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने मेकर्स से फीस बढ़ाने की मांग भी की थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में अपने ऑन-स्क्रीन लुक में भी कई बदलावों की मांग की। नतीजतन, अक्षय और फिल्म निर्माताओं के बीच मतभेद हो गए जिसके चलते अक्षय खन्ना ने आखिरकार इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया।  

 इसमें कोई शक नहीं कि ‘धुरंधर’ (2025) की सुपर स्‍क्‍सेस के बाद अक्षय खन्ना की पॉपुलैरिटी पीक पर पहुंच चुकी है और अब वह अगले बड़े सितारे बन चुके हैं. इसे भांपते हुए ही अक्षय खन्‍ना ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया।  

अक्षय खन्‍ना ने ‘दृश्यम 2’ (2022) में शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में फैंस ‘दृश्यम’ के अगले भाग में उन्‍हैं देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड थे लेकिन अक्षय के इस फैसले ने फैंस के उस एक्‍साइटमेंट पर अचानक पलीता लगा दिया।

‘दृश्यम 3’ के मेकर्स तो अक्षय के इस फैसले से हैरान ही रह गए। उन्होंने अक्षय को समझाने की कोशिश की लेकिन अक्षय खन्ना को अपनी मांग एकदम जायज लग रही थी । उनके दिमाग में तो सिर्फ एक ही बात थी कि फिल्‍म में उनकी मौजूदगी से ऑडियंस के दिलों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है।  

इसके पहले अक्षय खन्‍ना साल 2017 में कुमार मंगत व्‍दारा निर्मित और मनीष व्‍दारा निर्देशित फिल्‍म ‘सेक्शन 357’  के दौरान भी इसी तरह का खेल खेल चुके हैं जिसके कारण फिल्‍म की शूटिंग लगभग  6 महीने तक रोकनी पड़ी थी।

कहा जाता है कि उस वक्‍त अक्षय ने फिल्‍म ‘सेक्शन 357’ के लिए पहले से तय अपनी तारीखें दूसरी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के मेकर्स को दे दीं और उस फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चले गए जिससे फिल्‍म ‘सेक्शन 357’ की टीम छह महीने तक खाली बैठी रही।

लंदन से लौटने के बाद फिल्‍म ‘सेक्शन 357’ के निर्देशक मनीष और अक्षय खन्‍ना के बीच जोरदार कहासुनी हो गई। इस पर अक्षय ने निर्माता कुमार मंगत पर दबाव डालकर मनीष को फिल्म के निर्देशन से हटवा कर फिल्म का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। उस वक्‍त कुमार मंगत अक्षय के पक्ष में हो गए।

लेकिन आज विडंबना यह है कि निर्माता कुमार मंगत, फिल्म ‘दृश्यम 3’ में उसी अक्षय खन्‍ना के अनथेकिल बिहेवियर का खामियाजा भुगत रहे हैं। यदि खबरों पर यकीन किया जाए तो कुमार मंगत ने अक्षय खन्‍ना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारियां कर ली हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *