नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) अकासा एयर विमानन कंपनियों के वैश्विक समूह अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) की सदस्य बन गई है।
आईएटीए 360 से अधिक विमानन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। इनमें भारतीय विमानन कंपनियां एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट भी शामिल हैं।
अकासा एयर ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईएटीए ‘ऑपरेशनल सेफ्टी ऑडिट’ (आईओएसए) को पूरा करने के बाद वह आईएटीए की सदस्य बन गई है। आईओएसए को पूरा करना सदस्यता पाने के लिए अनिवार्य है।
आईएटीए के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शेल्डन ही ने कहा, ‘‘ हम अकासा एयर को आईएटीए के सदस्य के रूप में शामिल करने पर उत्साहित हैं। भारत के विमानन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, यह उद्योग 77 लाख रोजगार सृजित करता है और अर्थव्यवस्था में 53.6 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान देता है।’’
अकासा एयर 31 बोइंग 737 मैक्स विमानों के बेड़े के साथ 26 घरेलू और छह अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए सेवाएं देती है।
आईएटीए की सदस्यता पाने पर अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि यह कदम विमानन कंपनी की वैश्विक विश्वसनीयता को मजबूत करेगा और इसे विश्व मंच पर भविष्य के लिए तैयार भारतीय विमानन कंपनी के रूप में स्थापित करेगा।