नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और निर्माता दानिश देवगन ने सोमवार को अपने अगली पीढ़ी के मनोरंजन स्टूडियो ‘लेंस वॉल्ट स्टूडियोज’ (एलवीएस) द्वारा एआई की मदद से बनने वाली फिल्म ‘‘बाल तन्हाजी’’ की घोषणा की।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’’ की अगली कड़ी के रूप में ‘‘बाल तन्हाजी’’ अनछुए पहलुओं तक ले जाती है।
इसमें कहा गया कि यह फिल्म परियोजना ‘लेंस वॉल्ट स्टूडियोज’ की उस मूल महत्वाकांक्षा को दर्शाती है, जिसका लक्ष्य ऐसे कहानी संसार बनाना है जो अलग-अलग मंचों, प्रारूपों और प्रौद्योगिकियों में जीवंत रहें।
अजय देवगन ने कहा कि यह फिल्म भविष्य के लिए तैयार कंटेंट निर्माण की दिशा में स्टूडियो की शुरुआत है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लेंस वॉल्ट स्टूडियोज की स्थापना कहानी कहने की पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए की गई थी। हमारा ध्यान उन प्रारूपों और माध्यमों की खोज पर है जो अभी तक काफी हद तक अनछुए हैं। ‘बाल तान्हाजी’ भविष्य के लिए तैयार कंटेंट निर्माण की इस यात्रा की शुरुआत है।’’