ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एअर इंडिया ने अमेरिका की कुछ उड़ानें रद्द कीं

0
202601153639056

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी एअर इंडिया ने ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण बृहस्पतिवार को अमेरिका के लिए कम से कम तीन उड़ानें रद्द कर दीं और यूरोप के लिए कुछ सेवाओं के संचालन में भी देरी होगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कम से कम तीन उड़ानों- राष्ट्रीय राजधानी से न्यूयॉर्क एवं नेवार्क के लिए दो तथा मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए एक उड़ान को रद्द कर दिया गया है।

विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान में उभरती स्थिति, इसके बाद उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए, क्षेत्र से होकर गुजरने वाली उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे देरी हो सकती है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एअर इंडिया की वे कुछ उड़ानें रद्द की जा रही हैं जिनका मार्ग बदलना फिलहाल संभव नहीं है।’’ उसने इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया।

एअर इंडिया अमेरिका और यूरोप की उड़ानों के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करती है और वैकल्पिक मार्ग इराक के हवाई क्षेत्र से होकर उड़ान भरना है। सूत्र ने कहा कि इराक के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से यात्रा अवधि बढ़ जाएगी और विमान के पास अमेरिका के लिए कुछ सेवाओं का संचालन करने के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं होगा।

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एअर इंडिया पश्चिम की ओर जाने वाली कई उड़ानों के लिए पहले से ही लंबे मार्ग इस्तेमाल कर रही है।

इंडिगो ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईरान द्वारा हवाई क्षेत्र अचानक बंद किए जाने के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हमारी टीम स्थिति का आकलन करने और प्रभावित यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ संभव विकल्प उपलब्ध कराकर उनकी सहायता करने के लिए काम कर रही हैं।’

स्पाइसजेट ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उसकी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है और आशंका है कि स्थिति दोनों देशों के बीच संघर्ष में बदल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *