जम्मू, 10 जनवरी (भाषा) जम्मू के पास अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट स्थित एक अग्रिम गांव से शनिवार को एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हल्के भूरे रंग के कबूतर को आज सुबह खराह गांव में 13 वर्षीय लड़के आर्यन ने पकड़ा। इसके प्रत्येक पंख पर दो काली धारियां हैं और पैरों में लाल और पीले रंग के छल्ले हैं जिन पर ‘रहमत सरकार’ और ‘रिजवान 2025’ के बाद कुछ संख्याएं अंकित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कबूतर के पंखों पर भी मुहर लगी हुई पाई गई और उसे जांच के लिए पल्लनवाला पुलिस को सौंप दिया गया है।