चेन्नई, 25 जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव के. पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि जनता के भारी आक्रोश के कारण तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ द्रमुक के लिए ‘‘आखिरी’’ चुनाव होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु एक ‘‘युद्धक्षेत्र’’ बन गया है, जहां सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, सफाईकर्मी, नर्स जैसे सभी वर्गों के लोग राज्य भर में आंदोलन कर रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘द्रविड़ मुनेत्र कषगम अब सत्ता में नहीं आएगी। द्रमुक के लिए यह आखिरी चुनाव होगा।’’
पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने 2021 के चुनाव से पहले किए गए अपने चुनावी वादों का एक चौथाई भी पूरा नहीं किया।
तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है।