यशराज फिल्म्स व्दारा उनके स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत साल 2012 में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘एक था टाइगर’ से की थी। इसके बाद साल 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ और साल 2019 में ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने अपने इस यूनिवर्स को आगे बढाया।
फिल्म ‘वॉर’ (2019) में यशराज व्दारा इस यूनिवर्स के नए कैरेक्टर पठान का पहली बार हिंट दिया। जब इस यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ (2023) रिलीज हुई तो इसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धूम मचा दी।
फिल्म ‘पठान’ (2023) में मध्यांतर के आसपास पठान बने शाहरूख खान की मदद के लिए टाइगर यानी सलमान ने एंट्री ली और फिर उसके बाद उसी साल आई ‘टाइगर 3’ (2023) में पठान यानी शाहरूख खान की एंट्री ने थिएटर्स पर खूब तालियां बजवाईं।
इसी यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘वॉर 2’ (2025) इस साल 14 अगस्त को रिलीज हुई। इस में पहली बार साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक स्क्रीन शेयर करते नजर आए लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज से यह फिल्म एकदम फिसड्डी साबित हुई।
यदि ‘वॉर 2’ (2025) को अपवाद मान लिया जाये तो यशराज के स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। यदि आंकड़ों की मानें तो टाइगर के तीनों पार्ट्स, पठान और वॉर ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2868 करोड़ की कमाई की थी।
यशराज फिल्म के इस स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘अल्फा’ पहले इसी साल 25 दिसंबर को आने वाली थी लेकिन ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, शरवरी वाघ, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर ये फिल्म अगले साल 26 अप्रैल को रिलीज होगी।