यामी गौतम ने साझा किया ‘कामयाबी का मंत्र’

0
yami-gautam_1582179604

यामी गौतम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करती आई हैं। हर बार वो अपने किरदार से लोगों के दिलों-दिमाग पर छाप छोड़ देती हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं।

यामी ने कन्‍नड़ फिल्‍म, ‘उल्‍लासा उत्‍साहा’ (2009) से फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था। उसके बाद पंजाबी फिल्‍म ‘एक नूर’ (2011) और तेलुगु फिल्‍म ‘नुव्‍वीला’ (2011) करने के बाद उन्‍होंने फिल्म ‘विक्की डोनर’ (2012) से हिंदी सिने जगत में करियर की शुरूआत की।  

7 नवंबर, 2025 को रिलीज इमरान हाशमी के लीड रोल वाली यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ (2025) लोगों को काफी पसंद आ रही है। 40 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्‍म ने अपनी निर्माण लागत निकालने के बाद काफी मुनाफा बनाया है।

यामी को लगता है कि अगर एक कलाकार को अपनी स्क्रिप्‍ट और किरदार पर भरोसा हो और वह अपने किरदार के लिए जी जान लगाने का माद्दा रखता है तो फिल्‍म को ऑडियंस के दिलों तक पंहुचने से कोई नहीं रोक सकता। यामी हमेशा कहती हैं कि उनकी कामयाबी का यही एक मात्र मंत्र है।   

आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ (2012) के जरिए हिंदी सिने जगत में कदम रखते ही यामी गौतम की किस्मत बदल गई। पहली हिंदी फिल्‍म के बाद मिले तमाम ऑफर्स में अपनी काबिलियत साबित करते हुए उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में स्‍थाई मुकाम बना लिया।

यामी गौतम ने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ सिनेमाघरों में तो कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।  यामी ने अपने करियर में अब तक ज्यादातर हिट फिल्में ही दी हैं। 

यामी गौतम की  ‘टोटल सैयापा’ (2014), ‘सनम रे’ (2016), ‘जूनूनियत’ (2016) और ‘सरकार 3’ (2017) जैसी सिर्फ 4 फिल्‍में फ्लॉप साबित हुईं। लेकिन उनके करियर में हिट फिल्‍मों की संख्‍या उनकी फ्लॉप फिल्‍मों से ज्‍यादा 6 रही ।

उनकी हिट फिल्‍मों में उनकी डेब्यू हिंदी फिल्म ‘विक्की डोनर’ 2012) के अलावा ‘बदलापुर’ (2015), ‘काबिल’ (2017), ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइकल’ (2019), ‘बाला’ (2019) और ‘ओएमजी 2’ (2023) फिल्मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की थी।  

’सनम रे’ (2016) के दौरान यामी गौतम और पुलकित के बीच अफेयर ने खूब चर्चा बटोरी थी लेकिन दोनों का यह रिश्ता, यामी के पेरेंट्स की वजह से टूट गया। वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी शादी शुदा शख्स के साथ शादी करे।

यामी ने 4 जून, 2021 को ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइकल’ (2019) के डायरेक्‍टर आदित्‍य धर से शादी की। 10 मई, 2024 को वह बेटे वेदविद की मां बनी। मां बनने के पहले उनकी फिल्‍म ‘आर्टिकल 370’ (2024) रिलीज हुई।  

मां बनने के बाद यामी गौतम ने एक बार फिर ‘धूमधाम’ (2025) और ‘हक’ (2025) जैसी फिल्‍मों से जबर्दस्‍त वापसी करते की हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *