विप्रो ने हरमन की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस इकाई का 37.5 करोड़ अमरीकी डॉलर में किया अधिग्रहण

0
cdwdwsdw

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) आईटी सेवा कंपनी विप्रो ने 37.5 करोड़ डॉलर में हरमन की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस (डीटीएस) कारोबार इकाई का अधिग्रहण नियामकीय मंजूरी के बाद पूरा हो गया है।

बेंगलुरु मुख्यालय वाली आईटी कंपनी ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि डीटीएस की खरीद की घोषणा 21 अगस्त 2025 को की गई थी। सौदे के सफल समापन के साथ, यह विप्रो की इंजीनियरिंग वैश्विक व्यापार के हिस्से के रूप में काम करना शुरू कर देगी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ डीटीएस का अधिग्रहण कृत्रिम मेधा (एआई) क्षमताओं, इंजीनियरिंग नवाचार और अनुसंधान एवं विकास उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की विप्रो की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

विप्रो ने 21 अगस्त को कहा था कि उसने सैमसंग की कंपनी हरमन की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस (डीटीएस) कारोबार इकाई में 37.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 3,270 करोड़ रुपये) की नकद राशि पर 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

विप्रो लिमिटेड के प्रबंध साझेदार एवं इंजीनियरिंग के वैश्विक प्रमुख श्रीकुमार राव ने कहा कि डीटीएस के अधिग्रहण से कंपनी की कृत्रिम मेधा संचालित ‘एंड-टू-एंड’ इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने की क्षमता मजबूत होगी।

राव ने कहा कि इस अधिग्रहण से विप्रो की बड़े पैमाने पर नवाचार करने, मापनीय व्यावसायिक मूल्य प्रदान करने और विभिन्न क्षेत्रों में जटिल परिवर्तनों का समर्थन करने की क्षमता बढ़ेगी।

डीटीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक विकास गुप्ता ने कहा कि विप्रो की वैश्विक पहुंच ‘विप्रो इंटेलिजेंस’ क्षमताएं एवं उन्नत प्रौद्योगिकी परिवेश, नए उद्योगों में विस्तार करने और ग्राहकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने का आधार प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *