क्‍या ‘बिग बॉस 19’ की विनर बन सकेंगी मालती चाहर

cewsws

इस साल 24 अगस्‍त को शुरू सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस, मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और फिल्म प्रोड्यूसर मालती चाहर शो के टॉप 10 कंटस्‍टेंट में अपनी जगह बना चुकी हैं।

इस शो का ग्रेंड फिनाले 07 दिसंबर को होने वाला है, और तभी पता चल सकेगा कि  शो के विजेता का खिताब कौन अपने नाम कर पाता है। लेकिन यह देखना दिलचस्‍प होगा कि मालती चाहर विनर की ट्राफी अपने नाम कर पाती हैं या नहीं।  

मालती चाहर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्‍सर अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचती रहती हैं।

15 नवंबर 1990 को आगरा में पैदा हुई मालती क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। एक स्पोर्ट्स लवर परिवार में पली-बढ़ीं मालती फेमिना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। वह मिस फोटोजेनिक का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।  

साल 2018 में मालती को पहली बार फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का अवसर मिला। अनिल शर्मा व्‍दारा निर्देशित इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक रॉ ऐजेंट का किरदार निभाया था।

फिल्‍म ‘जीनियस’ (2018) उसके बाद मालती अरविंद पांडे की रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म ‘इश्क पश्मीना’ (2022) में नजर आईं।

एक्टिंग के अलावा, मालती फिल्म बनाने में भी रुचि रखती हैं। वह अब तक कुछ शॉर्ट फिल्मों और म्‍यूजिक वीडियो प्रोड्यूस-डायरेक्ट भी कर चुकी है। अब वह देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की बायोपिक बनाना चाहती हैं। इसके पहले वह उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍य नाथ पर भी बायोपिक बनाने की इच्‍छा जाहिर कर चुकी हैं।