तमिलनाडु में 2026 विधानसभा चुनाव में ‘अच्छी ताकत’ टीवीके और ‘बुरी शक्ति’ द्रमुक बीच मुकाबला : विजय

0
PTI10-27-2024-000205A-0_1730037459447_1730037475106

इरोड (तमिलनाडु), 18 दिसंबर (भाषा) अभिनेता से राजनेता बने विजय ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) पर जोरदार हमला किया और उसे ‘बुरी ताकत’ करार दिया।

अन्नाद्रमुक के दिवंगत दिग्गज नेताओं एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता अक्सर द्रमुक को निशाना बनाते हुए इस शब्द का इस्तेमाल करते थे।

विजय ने कहा कि उनकी तमिलगा वेत्तरी कषगम (टीवीके) एक ‘अच्छी ताकत’ है, और अब 2026 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला टीवीके और द्रमुक के बीच है।

करूर में 27 सितंबर को हुई रैली के बाद तमिलनाडु में यह उनकी पहली जनसभा थी। करूर रैली में भगदड़ मचने से 41 लोग मारे गए थे। इसके बाद उन्होंने कांचीपुरम में चुनिंदा लोगों के साथ बंद दरवाजे में बैठक की थी, और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी एक रैली की थी।

उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री एमजीआर और जयललिता का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अक्सर द्रमुक को ‘थीय सक्ति’ (बुरी ताकत) कहा करते थे।

विजय ने कहा कि उनकी पार्टी टीवीके ‘थूया सक्ति’ (अच्छी ताकत) है।

उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, “अब मुकाबला थूया सक्ति टीवीके और थीय सक्ति द्रमुक के बीच है।”

विजय ने यह आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व उन्हें बदनाम करने के लिए अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने कहा, “दिवंगत मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुराई और एमजीआर सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे, न कि व्यक्तिगत संपत्ति। हमसे उनके संदर्भ में कोई शिकायत नहीं कर सकता।”

उन्होंने द्रमुक सरकार को कानून-व्यवस्था और कृषि जैसे मुद्दों पर भी घेरा।

विजय ने कहा कि हाल ही में टीवीके में शामिल हुए अन्नाद्रमुक के पूर्व वरिष्ठ नेता केए सेंगोट्टैयन जैसे और नेताओं का पार्टी में स्वागत किया जाएगा और उन्हें उचित सम्मान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *