नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा को बताया कि विभिन्न रेलवे जोन ने इस साल की शुरुआत में एक विस्तृत सर्वेक्षण किया और कुल 14,745 रोड-अंडर-ब्रिज में से 2,670 को जलभराव की आशंका वाला पाया गया।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इनमें से लगभग आधी जगहों पर रोकथाम वाला ढांचा स्थापित किया गया है, जबकि बाकी के लिए अस्थायी समाधान निकाले गए हैं।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सांसद मद्दिला गुरुमूर्ति ने जानना चाहा कि क्या सरकार को पता है कि मौजूदा रोड-अंडर-ब्रिज (आरयूबी), खासकर तिरुपति लोकसभा क्षेत्र में, हल्की से मध्यम बारिश में भी बार-बार जलभराव का कारण बन रहे हैं, जिससे वे पैदल चलने वालों, वाहनों और जानवरों के लिए खतरनाक हो गए हैं।