संयुक्त राष्ट्र ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति बरहम सालेह को शरणार्थी एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया

0
sdsada

संयुक्त राष्ट्र, 19 दिसंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बृहस्पतिवार को इराक के पूर्व राष्ट्रपति बरहम सालेह को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) का अगला प्रमुख नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। वह 1970 के दशक के बाद पश्चिम एशिया से इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति होंगे।

संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा ने कुर्द नेता सालेह (65) को सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना।

सालेह, फिलिपो ग्रांदी का स्थान लेंगे जिनका दूसरा पांच वर्षीय कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। सालेह का पांच साल का कार्यकाल एक जनवरी से शुरू होगा।

यूएनएचसीआर के प्रमुख रह चुके संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सालेह के नाम की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि सालेह के पास इस पद के लिए ‘‘कूटनीतिक, राजनीतिक और प्रशासनिक नेतृत्व अनुभव’’ है।

गुतारेस ने कहा कि सालेह का अनुभव एक ‘‘शरणार्थी, संकट वार्ताकार और राष्ट्रीय सुधारों के वास्तुकार’’ के रूप में भी रहा है।

सालेह को 1979 में 19 वर्ष की आयु में कुर्द राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े होने के आरोप में तत्कालीन शासक सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी ने दो बार गिरफ्तार किया और 43 दिन हिरासत में रखा। रिहा होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और उत्पीड़न से बचने के लिए ब्रिटेन चले गए।

अमेरिका के नेतृत्व वाले एक गठबंधन द्वारा 2003 में सद्दाम को सत्ता से हटाए जाने के बाद सालेह इराक लौटे और सरकार में विभिन्न पदों पर रहे। 2018 में वह इराक के राष्ट्रपति बने और 2022 तक इस पद पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *