अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन से भयभीत उदयनिधि ‘भद्दा मजाक’ कर रहे हैं : उदयकुमार

0
xdwsdws

चेन्नई, 15 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के नेता आर बी उदयकुमार ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन पर उनकी टिप्पणियों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य सरकार पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के बजाय ‘भद्दा मजाक’ कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ‘अन्नाद्रमुक की बढ़त से डरी हुई है।’

अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि उदयनिधि की टिप्पणियां 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले द्रमुक खेमे में व्याप्त ‘घबराहट’ को दर्शाती हैं।

उदयनिधि ने 14 दिसंबर को तिरुवनमलाई में द्रमुक की युवा इकाई के उत्तर क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए अन्नाद्रमुक का मखौल उड़ाया था। उन्होंने अन्नाद्रमुक को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा घसीटी जा रही ‘इंजन-रहित गाड़ी’ बताया था और दलील दी थी कि राष्ट्रीय पार्टी चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, वह तमिलनाडु में विपक्षी दल को आगे नहीं बढ़ा सकती।

उदयनिधि ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि तमिलनाडु ‘दिल्ली के नियंत्रण से बाहर’ रहेगा। उन्होंने द्रमुक की युवा इकाई को ‘तमाशा राजनीति’ के खिलाफ एक अनुशासित, कैडर-आधारित शक्ति के रूप में पेश किया।

उदयकुमार ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तमिलनाडु का भविष्य ‘‘अन्नाद्रमुक के हाथों में है, न कि उन लोगों के हाथों में जो इसे बिना इंजन वाली गाड़ी की तरह बर्बाद कर रहे हैं’’।

अन्नाद्रमुक नेता ने कहा, ‘‘दशकों तक शासन करने वाली और जनता के दिलों में बसी पार्टी को ‘इंजन-रहित गाड़ी’ कहकर खारिज नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में द्रमुक ही ‘सत्ता के दुरुपयोग और गठबंधन से उधार लिए गए ईंधन पर चल रही है’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *