क्रिसमस के दौरान गुवाहाटी-आइजोल के बीच चलेंगी दो विशेष ट्रेन : सांसद के. वनलालवेना

0
sdwdwsaw

आइजोल, 19 दिसंबर (भाषा) मिजोरम के राज्यसभा सदस्य के. वनलालवेना ने कहा कि आगामी क्रिसमस उत्सव के दौरान रेलवे गुवाहाटी और आइजोल के बीच दो विशेष ट्रेन चलाएगा।

सांसद ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया था कि त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुवाहाटी और आइजोल (सैरांग स्टेशन) के बीच विशेष रेलगाडियां उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

वनलालवेना के अनुसार, 14 बोगी वाली यह विशेष ट्रेन 22 और 24 दिसंबर को गुवाहाटी से आइजोल के लिए रवाना होगी, जबकि आइजोल से 23 और 25 दिसंबर को गुवाहाटी के लिए चलेगी।

उन्होंने कहा कि इस विशेष व्यवस्था से उन यात्रियों को लाभ होगा जो क्रिसमस और नए साल के लिए अपने गांवों की ओर रुख कर रहे हैं।

सांसद ने बताया कि दिल्ली और अन्य महानगरों में रहने वाले मिजोरम और मणिपुर के निवासी, जिन्हें आइजोल के लिए सीधी ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाए हैं, वे अब गुवाहाटी तक का टिकट बुक कर सकते हैं और इन तारीखों पर विशेष ट्रेन के जरिए मिजोरम पहुंच सकते हैं।

मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण वहां के कुकी-जो समुदाय के लोगों ने इंफाल के रास्ते यात्रा करना बंद कर दिया है, जिसके चलते मिजोरम अब उनके लिए देश के अन्य हिस्सों में जाने या अपने गांवों तक लौटने के लिए आवाजाही का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *